एशिया कप 2022 (Asia CUP 2022) की शुरुआत श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बेहतरीन मुकाबले के साथ हुई थी। इस टूर्नामेंट में कुल 6 एशियाई टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशिया कप के शुरू होने से पहले ही कई देशों के प्रमुख खिलाड़ियों को फिटनेस के कारण टीम में नहीं चुना गया था और कुछ खिलाड़ी टीम में चुने जाने के बाद एशिया कप की शुरुआत से पहले ही चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
इस टूर्नामेंट की कुछ टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतर रही हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए ।
ये 5 खिलाड़ी चोट की वजह से एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए
#1 शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। ऐसे में बिना शाहीन के पाकिस्तानी गेंदबाजी पहले जितनी मजबूत नजर नहीं आ रही है और साथ ही उनके ना होने से बाकी टीमें राहत महसूस कर रही हैं।
#2 जसप्रीत बुमराह
शाहीन अफरीदी की तरह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी भारतीय गेंदबाजी के सबसे मुख्य तेज गेंदबाज हैं। बुमराह टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बैक इंजरी के चलते एशिया कप की टीम में शामिल नहीं हो पाए थे जिसकी वजह से भारतीय टीम में युवा आवेश खान और अर्शदीप सिंह को अनुभवी भुवनेश्वर कुमार का साथ देने के लिए बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया गया।
जसप्रीत बुमराह के न होने से भारतीय पेस अटैक थोड़ा अनुभवहीन हो गया है और उनकी भरपाई करने के लिए अन्य गेंदबाजों को अच्छा करना होगा।
#3 हर्षल पटेल
काफी कम समय में ही भारतीय टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर लेने वाले हर्षल पटेल भी चोट के कारण इस एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास गेंदबाजी से योगदान देने के साथ ही बल्ले से भी उपयोगी रन बनाने की काबिलियत है जिसकी कमी इस पूरे टूर्नामेंट में जरूर खलेगी।
#4 मोहम्मद वसीम जूनियर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में अनुभवी हसन अली को शामिल किया गया है, जो पहले ड्रॉप कर दिये गए थे।
#5 दुष्मंथा चमीरा
श्रीलंकाई टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की वजह से अब और कमजोर नजर आ रही है। इसका नजारा हमने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही देख लिया, जहाँ अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाना बनाया। पैर में चोट लगने के कारण श्रीलंकाई तेज गेंदबाज इस पूरे टूर्नामेंट में हमें नजर नहीं आएंगे।