वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल और शाई होप के नाम हैं। दोनों ने मई 2019 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में 365 रनों की साझेदारी करते हुए यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इन दोनों ने पाकिस्तान के फखर जमान और इमाम उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।
उन्होंने जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 304 रनों की साझेदारी की थी। यह पहला मौका भी था जब पहले विकेट के लिए 300 रनों की साझेदारी हुई थी।
यह भी पढ़ें: मैंने अभी तक एमएस धोनी से नहीं पूछा कि मुझे क्यों ड्रॉप किया गया- मनोज तिवारी
आपको बता दें कि वनडे में कई बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है और इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी में से एक का नाम भी इस लिस्ट में हैं।
आइए नजर डालते हैं वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए हुई 10 सबसे बड़ी साझेदारियों पर:
1- जॉन कैंपबेल और शाई होप (365 रन) vs आयरलैंड (डब्लिन, 5 मई 2019)
2- इमाम उल हक और फखर जमान (304 रन) vs जिम्बाब्वे (बुलावायो, 20 जुलाई 2018)
3- तमीम इकबाल और लिटन दास (292 रन) vs जिम्बाब्वे (सिलहट, 6 मार्च 2020)
4- उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या (286 रन) vs इंग्लैंड (लीड्स, 1 जुलाई 2006)
5- डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड (284 रन) vs पाकिस्तान (एडिलेड, 26 जनवरी 2017)
6- क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला (282* रन) vs बांग्लादेश (किमबर्ले, 15 अक्टूर 2017)
7- उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (282 रन) vs जिम्बाब्वे (पल्लेकेले, 10 मार्च 2011)
8- जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकलम (274 रन) vs आयरलैंड (एबर्डीन, 1 जुलाई 2008)
9- आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर (258* रन) vs भारत (मुंबई, 14 जनवरी 2020)
10- सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (258 रन) vs केन्या (पार्ल, 24 अक्टूबर 2001)