साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह से सेंचूरियन टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने इस मुकाबले में वापसी की और बेहतरीन जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। ये मुकाबला सिर्फ दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई थी और मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए थे। जवाब में दूसरी पारी में भारत ने 153 रन बनाकर 98 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम के बेहतरीन शतक की बदौलत 176 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए। टीम इंडिया को इस तरह से जीत के लिए 79 रनों का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हमने अपनी प्लानिंग और एट्टीट्यूट में बदलाव किया - केएल राहुल
इससे पहले सेंचूरियन में खेले गए मुकाबले में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि केएल राहुल के मुताबिक केपटाउन टेस्ट मैच के लिए भारत ने अपनी प्लानिंग और खेलने के तरीके में बदलाव किया। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हमने थोड़ी अलग प्लानिंग कर रखी थी और एट्टीट्यूड में भी थोड़ा बदलाव किया था। हम ये नहीं कह सकते हैं कि पहले टेस्ट मैच के दौरान हमारी तैयारी अच्छी नहीं थी। हम पूरी तरह से तैयार थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चीजें हो जाती हैं। पिछले चार-पांच साल में हम एक ऐसी टीम रहे हैं, जिसने कड़ा मुकाबला किया है। इसलिए हम उस हार के लिए बिल्कुल नहीं तैयार थे और वो हमारे लिए काफी बड़ी हार थी।