बांग्लादेश के खिलाड़ी ने IPL में दुनिया के दिग्गज प्लेयर्स के साथ खेलने को लेकर कही ये बड़ी बात

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20

बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और उनके साथ खेलने से उनकी स्ट्रेंथ और गेम में काफी सुधार होगा।

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा। पहले फेज में लिटन दास अनसोल्ड रहे थे लेकिन आखिर में आकर केकेआर ने उन्हें खरीद लिया। अब लिटन दास केकेआर टीम में शाकिब अल हसन के साथ खेलेंगे। लिटन दास के पास टी20 फॉर्मेट का काफी अनुभव है। वो ताबड़तोड़ पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक पारी खेली थी।

आईपीएल में खेलने से मेरा गेम काफी बेहतर हो जाएगा - लिटन दास

लिटन दास के मुताबिक आईपीएल में खेलने की वजह से उनके गेम में काफी सुधार हो सकता है। स्पोर्टस्टार पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

आईपीएल एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है और यहां पर आपको काफी कड़े मुकाबले खेलने पड़ते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने से मुझे काफी फायदा होगा। जितना ज्यादा आप उनको जानेंगे उतना ही ज्यादा उनके दिमाग को पढ़ पाएंगे और उनसे सीख पाएंगे। जब मैं उनसे बातचीत करूंगा तो इससे ना केवल मेरा गेम बेहतर होगा बल्कि मेंटल स्ट्रेंथ भी मजबूत होगा।

आपको बता दें कि लिटन दास बांग्लादेश के एक जबरदस्त क्रिकेटर हैं। वो अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ भी कुछ ऐसी ही जबरदस्त पारी खेली थी। हालांकि लिटन दास के मुताबिक बांग्लादेश की परिस्थितियां अलग हैं और इसी वजह से यहां पर टॉप पर आना काफी मुश्किल है।

Quick Links