न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने टी20 ब्लास्ट में हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत यॉर्कशायर ने लंकाशायर के खिलाफ 9 रनों से जीत हासिल की। लोकी फर्ग्युसन ने मुकाबले में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
टी20 ब्लास्ट की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें लोकी फर्ग्युसन की स्पेशल हैट्रिक को दिखाया गया है। आप भी देखिए किस तरह से उन्होंने हैट्रिक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक के ओपनिंग जोड़ीदार की तलाश
लोकी फर्ग्युसन को आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड करना था। हालांकि उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली 3 गेंद पर ही 10 रन बन गए। अब आखिरी 3 गेंद पर 10 रनों की दरकार थी। इसके बाद फर्ग्युसन ने इतिहास रच दिया।
उन्होंने सबसे पहले ल्यूक वेल्स का विकेट लिया जिनका कैच एडम लिथ ने काफी शानदार तरीके से दौड़ते हुए पकड़ा। इसके बाद ल्यूक वुड को फर्ग्युसन ने आउट किया। उन्होंने एक जबरदस्त यॉर्कर गेंद पर उनका स्टंप उखाड़ दिया। अब वो हैट्रिक पर थे। उन्होंने टॉम हार्टले को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस बार भी कैच एडम लिथ ने ही पकड़ा।
एडम मिलने ने भी लिया हैट्रिक विकेट
लोकी फर्ग्युसन के अलावा न्यूजीलैंड के एक और खिलाड़ी ने हैट्रिक विकेट लिया। केंट के तेज गेंदबाज एडम मिलने ने आखिरी ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाया। मिलने को अपने आखिरी ओवर में 18 रन डिफेंड करने थे और इस काम को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया।
आपको बता दें कि एडम मिलने और लोकी फर्ग्युसन दोनों ही न्यूजीलैंड के जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। खासकर लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में ये काफी बेहतरीन बॉलिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें: समित पटेल का जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन, एलेक्स हेल्स ने खेली शानदार पारी