Sri Lanka vs New Zealand: दांबुला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 5 रन से करीबी जीत दर्ज की। लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में प्लेयर ऑफ द मैच लोकी फर्ग्यूसन का जबरदस्त योगदान रहा, जिन्होंने हैट्रिक लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 108 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 103 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह कम स्कोर बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर टिम रॉबिंसन पहली ही गेंद में आउट हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मार्क चैपमैन भी 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में चलते बने। ग्लेन फिलिप्स ने 4 रन बनाए और 33 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। यहां से जल्दी-जल्दी तीन विकेट और गिरे, जिससे स्कोर 52/6 हो गया। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 24 गेंदों में 19 रन की पारी खेली, वहीं जोश क्लार्कसन ने 25 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। इस तरह न्यूजीलैंड टीम 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रही लेकिन पारी की तीन गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने चार विकेट झटके।
लोकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक लेकर मचाई तबाही
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी खास नहीं रही और फिर तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन का कहर देखने को मिला, जिन्होंने दो ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। फर्ग्यूसन ने श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा (3) विकेट लिया और फिर आठवें ओवर की पहली दो गेंदों में कामिन्दु मेंडिस (1) और कप्तान चरिथ आसलंका (0) को आउट कर श्रीलंका को बड़े झटके दिए तथा अपनी हैट्रिक पूरी की।
आखिरी में ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और श्रीलंका के लोअर ऑर्डर को ज्यादार देर टिकने का मौका नहीं दिया। इस तरह श्रीलंकाई टीम लक्ष्य से दूर रह गई। फर्ग्यूसन ने दो ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और हैट्रिक के रूप में तीन विकेट झटके। वहीं फिलिप्स को भी तीन सफलताएं हासिल हुईं।
हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज
टी20 इंटरनेशनल में अब तक कई गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं और इसमें से पांच न्यूजीलैंड के हैं। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्यूसन से पहले हैट्रिक लेने का कारनामा जैकब ओराम, टिम साउदी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी भी कर चुके हैं।