Lockie Ferguson ruled out of SL ODIs: न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई और अब वनडे मैचों का रोमांच 13 नवंबर से शुरू होना है। हालांकि, तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन को चोट दूसरे टी20 के दौरान लगी, जिसमें उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई थी।
लोकी फर्ग्यूसन ने अपनी हैमस्ट्रिंग की इंजरी से उबरते हुए वापसी की थी और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जबरदस्त तरीके से हैट्रिक भी ली थी, जिसकी मदद से 108 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड को 5 रन से जीत मिली थी। फर्ग्यूसन ने सिर्फ दो ओवर की ही गेंदबाजी की थी और उन्हें दूसरे ओवर के दौरान ही दिक्कत महसूस हुई और फिर वह अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
एडम मिल्ने करेंगे लोकी फर्ग्यूसन को रिप्लेस
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया कि शुरूआती आकलन के बाद पाया गया कि लोकी फर्ग्यूसन वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। फर्ग्यूसन स्कैन के लिए आज न्यूजीलैंड लौटेंगे जिससे चोट की गंभीरता और रिहैबिलिटेशन की अवधि तय होगी। फर्ग्यूसन के बाहर होने के कारण तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को मौका मिला है। मिल्ने मंगलवार को दांबुला पहुंच जाएंगे, जहां पहले वनडे मुकाबला होना है।
लोकी फर्ग्यूसन के बाहर होने से न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड निराश नजर आए। उन्होंने कहा:
"हम लोकी के लिए निराश हैं, उन्होंने सिर्फ दो ओवरों के अंतराल में दिखाया कि वह गेंद के साथ कितने हम हैं और वह लीडरशिप का भी अहम हिस्सा हैं, इसलिए उनका ना होना हमारे लिए महत्वपूर्ण वनडे सीरीज में एक बड़ी कमी होगी। दौरे में इतनी जल्दी बाहर होना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी रिकवरी कम होगी और वह कुछ ही समय में मैदान पर वापस आ जाएंगे।"
स्टीड ने आगे एडम मिल्ने के बारे में बात की और कहा:
"एडम एक समान रिप्लेसमेंट हैं, जो गति के साथ-साथ इंटरनेशनल स्तर पर काफी अनुभव भी रखते हैं। इसलिए हम ग्रुप में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"