टेस्ट क्रिकेट की पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की तरफ से दूसरी पारी के पांचवें दिन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे फैन्स के दिमाग में कई सवाल खड़े हुए हैं। हनुमा विहारी ने क्रीज का एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। हनुमा विहारी ने नाबाद 23 रनों की पारी के लिए 161 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट 14.29 का रहा। उनके साथ मिलकर अश्विन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रन बनाए।

इसमें कोई शक नहीं है कि हनुमा विहारी ने काफी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की लेकिन लोगों के मन में यह सवाल भी खड़ा हुआ कि क्या हनुमा विहारी सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है और उनसे पहले काफी बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट पारी के दौरान कम स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

टेस्ट पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज

ज्योफ अलॉट- 0 रन (77 गेंद), स्ट्राइक रेट 0

मंसूर अली खान पटौदी- 5 रन रन (84 गेंद), स्ट्राइक रेट 5.95

ज्योफ मिलर- 7 रन (101 गेंद), स्ट्राइक रेट 6.93

स्टुअर्ट ब्रॉड- 6 रन (77 गेंद), स्ट्राइक रेट 7.79

राजेश चौहान- 9 रन (96 गेंद), स्ट्राइक रेट 9.37

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन हनुमा विहारी एक समय ऑल टाइम सबसे धीमी पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आ सकते थे लेकिन वह बाद में थोड़े रन बनाने में सफल रहे। भारतीय टीम से राहुल द्रविड़ ने भी एक बाद 96 गेंद पर 12 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेली थी। हालांकि सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने वाले खिलाड़ियों की टॉप पांच की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है। उनके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने समय-समय पर धीमी पारियां खेली।।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now