T20 World Cup इतिहास में भारत के 4 सबसे कम टोटल, पाकिस्तान के खिलाफ मामूली स्कोर भी शामिल

भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे
भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे

Lowest total by India in T20 WC: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 119 के स्कोर पर सिमट गई। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह भारत का चौथा सबसे कम टोटल है।

Ad

भारतीय टीम ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 4 बार 120 से कम के टोटल बनाए हैं, जबकि एक बार 100 से कम के स्कोर पर भी ऑलआउट हो चुकी है। इस आर्टिकल हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए 4 सबसे कम टोटल की जानकारी देने जा रहे हैं।

ये 4 स्कोर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे कम टोटल रहे

4. 119/10 बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 2024

Ad

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और मात्र 119 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत ने शुरुआती 11 ओवर में 89/3 का स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अगले 8 ओवर में मात्र 30 रन खर्च करते हुए शेष 7 विकेट चटकाए। इसके चलते भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना चौथा सबसे कम टोटल दर्ज किया।

3. 118/8 बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉटिंघम, 2009

टी20 वर्ल्ड कप 2009 के 24वें मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी शर्मनाक रन चेज किया था और हार दर्ज की थी। नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना सकी थी। यह टीम इंडिया का टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरा सबसे कम टोटल है।

2. 110/7 बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद भारत को एक अच्छी जीत की दरकार थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 110 रन ही बना पाई थी, जो टी20 वर्ल्ड कप में उसका दूसरा सबसे कम टोटल है। छोटे लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

1. 79/10 बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर, 2016

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने अपना सबसे कम टोटल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था, जो भारतीय सरजमीं पर ही खेला गया था। नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम बल्लेबाजी करते हुए मात्र 79 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इस मुकाबले में टीम 127 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और हार गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications