Photo Credit - SRI LANKA CRICKETलंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन के 7वें मुकाबले में दाम्बुला वाइकिंग ने कोलंबो किंग्स को 28 रन से हरा दिया। वहीं 8वें मुकाबले में जाफना स्टैलिंस ने कैंडी टस्कर्स को 54 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद जाफना स्टैलिंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है और दाम्बुला वाइकिंग की टीम तीसरे पायदान पर है।7वें मुकाबले में दाम्बुला ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और महज 3 रन पर ही उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया। उपुल थरंगा ने 24 गेंद पर 25 और समित पटेल ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने भी 34 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। कोलंबो किंग्स की तरफ से इसुरु उदाना ने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं आंद्रे रसेल ने भी 18 रन देकर 3 विकेट ल।जवाब में कोलंबो किंग्स की टीम 18.4 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। लौरी एवान्स ने 33 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।ये भी पढ़ें: डेविड मलान की जबरदस्त पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 3-0 से जीती सीरीजDambulla Viiking beat Colombo Kings by 28 runs. Pat on the back to skipper Dasun Shanaka who made a bold move at the toss 👏Match Summary: https://t.co/zEr2eUhLU9 pic.twitter.com/tOIgOP2eqU— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) December 1, 2020थिसारा परेरा ने जाफना स्टैलिंस के लिए खेली एक और धुआंधार पारी8वें मुकाबले की अगर बात करें तो जाफना स्टैलिंस ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने 38 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। जबकि कप्तान थिसारा परेरा ने सिर्फ 28 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। जाफना की तरफ से इतनी धुआंधार बैटिंग के बावजूद मुनाफ पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 131 रन पर सिमट गई। ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 32 गेंद पर 46 रन बनाए।@jaffnalpl remain unbeaten in #LPL2020!A brilliant bowling performance bundles out @KandyLPL for 131 in 17.1 overs to seal a 54-run win. #JSvKT pic.twitter.com/G5PRLtlH44— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) December 1, 2020ये भी पढ़ें: 3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे