लंका प्रीमियर लीग (LPL) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बी-लव कैंडी ने जाफना किंग्स को 8 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में दाम्बुला औरा ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 50 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही इन दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बी-लव कैंडी की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। फखर जमान और मोहम्मद हारिस ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। फखर जमान ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। वहीं मोहम्मद हारिस ने 51 गेंद पर ताबड़तोड़ 81 रन बनाकर अपनी टीम को 178 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में जाफना किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। टीम के लिए शोएब मलिक ने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान थिसारा परेरा ने भी 20 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एंजेलो मैथ्यूज ने सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
हसन अली ने बाबर आजम को भेजा पवेलियन
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो दाम्बुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बना दिए। हालांकि टीम ने सिर्फ 24 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन मिडिल ऑर्डर में बेन मैक्डरमॉट ने 46 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। एलेक्स रॉस ने भी 38 गेंद पर 52 रन बनाए। जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम 19.4 ओवर में 116 रन बनाकर सिमट गई। बाबर आजम सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए और इफ्तिखार अहमद ने 18 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 20 रनों की पारी खेली। हसन अली ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें बाबर आजम का भी विकेट था।