RCB के गेंदबाज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कातिलाना गेंदबाजी करके अकेले दम पर टीम को दिलाई बड़ी जीत

Photo Courtesy - Lanka Premier League Twitter
Photo Courtesy - Lanka Premier League Twitter

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला कोलंबो में खेला गया जिसमें बी-लव कैंडी ने जाफना किंग्स को 61 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बी-लव कैंडी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में जाफना किंग्स 17.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। इस तरह से तीन बार की चैंपियन जाफना किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और बी-लव कैंडी ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बी-लव कैंडी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद हारिस और दिनेश चांडीमल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। चांडीमल ने 24 गेंद पर 41 रन बनाए, जबकि मोहम्मद हारिस ने 49 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान वनिंदू हसरंगा ने भी 11 गेंद पर 19 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। नुवान थुसारा ने 4 विकेट चटकाए।

वनिंदू हसरंगा के आगे ढेर हुई जाफना किंग्स

टार्गेट का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने 49 रन तक 4 विकेट गंवा दिए और बेहद दबाव में आ गई। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। क्रिस लिन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19-19 रन बनाए। शोएब मलिक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 23 गेंद पर 31 रन बनाए और डेविड मिलर ने भी 26 रनों की पारी खेली। ये दो बल्लेबाज जब तक क्रीज पर थे तब तक जाफना की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन इनके आउट होने के बाद हार तय हो गई।

कैंडी की तरफ से कप्तान वनिंदू हसरंगा ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 3.2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए और अकेले दम पर जाफना की टीम को धराशायी कर दिया। ये लंका प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now