एशिया कप से पहले बाबर आजम ने जड़ा विस्फोटक शतक, दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर जिताया मैच

बाबर आजम ने खेली धुआंधार पारी (Photo Credit - LPLT20)
बाबर आजम ने खेली धुआंधार पारी (Photo Credit - LPLT20)

एशिया कप (Asia Cup) के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और उससे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी जबरदस्त फॉर्म में लग रहे हैं। बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने 3 विकेट पर 188 रन बनाए, जवाब में बाबर आजम के शतक की बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। लसिथ क्रूसपुल्ले और शेवोन डेनियल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में ही 87 रनों की धुआंधार साझेदारी की। लसिथ ने 19 गेंद पर 36 और डेनियल ने 31 गेंद पर 49 रन बनाए। इसके बाद भानुका राजपक्षा ने 30 और टिम साइफर्ट ने 35 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

बाबर आजम ने 59 गेंद पर नाबाद 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही। बाबर आजम और पथुम निसांका की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। पथुम निसांका ने 40 गेंद पर 54 रन बनाए। बाबर आजम आखिर तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 59 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर टीम को 19.5 ओवरों में टार्गेट तक पहुंचा दिया। बाबर आजम की इस पारी को देखकर लग रहा है कि वो आगामी एशिया कप में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now