लंका प्रीमियर लीग (LPL) में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में गाले टाइटंस ने जाफना किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया और अपने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। वहीं दूसरे मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बी-लव कैंडी को 9 रन से हरा दिया। अगर वो ये मुकाबला हारते तो फिर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाते। अब कोलंबो स्ट्राइकर्स और गाले टाइटंस के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में चली जाएगी।
मैच की अगर बात करें तो जाफना किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम 20 ओवरों में सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई। दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए और बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। शोएब मलिक खाता भी नहीं खोल पाए। गाले टाइटंस की तरफ से कसुन रजिता ने सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए। गाले ने इस टार्गेट को 13.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टिम साइफर्ट ने 42 गेंद पर 55 रनों की धुआंधार पारी खेली।
बाबर आजम के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद टीम को मिली जीत
दूसरे मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। पथुम निसांका ने 38 गेंद पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप हो गए और केवल 9 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में निपुन धनंजय ने 29 गेंद पर 40 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने भी 19 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली।
टार्गेट का पीछा करते हुए बी-लव कैंडी की टीम आठ विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। कप्तान वनिंदू हसरंगा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा आसिफ अली ने भी 15 गेंद पर 33 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कोलंबो की तरफ से नसीम शाह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए। मथीशा पथिराना ने भी 2 विकेट चटकाए।