Lanka Premier League 2024 : लंका प्रीमियर लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में गाले मार्वल्स ने कैंडी फाल्कन्स को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में दाम्बुला सिक्सर्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया। ये दोनों ही मुकाबले दाम्बुला में खेले गए।
वनिंदू हसरंगा ने 32 गेंद पर 65 रन बनाए
कैडी फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर ने 36 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने 27 गेंद पर 25 रन बनाए। जबकि कप्तान वनिंदू हसरंगा ने 32 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन की नाबाद धुआंधार पारी खेली।
जवाब में गाले मार्वल्स ने इस टार्गेट को 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 19 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद टिम साइफर्ट ने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
ग्लेन फिलिप्स की धुआंधार पारी गई बेकार
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 28 गेंद पर 36 और एंजेलो परेरा ने 27 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंद पर 52 रन बनाए और चमिका करुणारत्ने 12 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
कुसल परेरा ने विस्फोटक पारी से टीम को दिलाई जीत
दाम्बुला सिक्सर्स ने इस टार्गेट को 17.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 39 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। जबकि कुसल परेरा ने 50 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। मार्क चैपमैन 10 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलंबो के लिए अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे शादाब खान इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए और 3 ओवर में 32 रन दे दिए।