Dambulla Sixers vs Galle Marvels : लंका प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। कोलंबो में खेले गए इस मैच में गाले मार्वल्स ने सुपर ओवर में दाम्बुला सिक्सर्स को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले मार्वल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में दाम्बुला सिक्सर्स की टीम भी 148 रन ही बना पाई और इसके बाद सीजन का पहला सुपर ओवर हुआ जिसमें गाले की टीम ने ही जीत हासिल की।
पहले बैटिंग करने उतरी गाले मार्वल्स के लिए एलेक्स हेल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम 148 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। दाम्बुला की तरफ से मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
महीश तीक्ष्णा ने मोहम्मद नबी को नहीं बनाने दिया 1 रन
टार्गेट का पीछा करने उतरी दाम्बुला सिक्सर्स के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 57 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने भी 18 गेंद पर 30 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने 17 गेंद पर 25 रन बनाए। आखिरी दो गेंद पर दाम्बुला को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। मोहम्मद नबी ने महीश तीक्ष्णा के ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाया और मैच टाई हो गया। ऐसा लगा कि यहां से दाम्बुला के लिए जीत काफी आसान है, क्योंकि एक गेंद पर सिर्फ एक ही रन चाहिए था लेकिन आखिरी गेंद पर तीक्ष्णा ने नबी को आउट करके मैच टाई कर दिया।
सुपर ओवर में महीश तीक्ष्णा ने एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी को दाम्बुला को सिर्फ 6 रन ही बनाने दिए। इसके बाद गाले ने आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लिया। तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
वहीं एक अन्य मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने जाफना किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए जाफना की टीम 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। शादाब खान ने सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में कोलंबो ने इस टार्गेट को 9.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 33 गेंद पर 57 रन बनाए।