आईपीएल (IPL) 2023 से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक बुरी खबर आई है। उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट की वजह से इस साल के आईपीएल से बाहर हो गये हैं।
मयंक की जगह टीम में अब हिमाचल प्रदेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया लेंगे। आईपीएल ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है।
20 लाख रुपए में शामिल होंगे अर्पित गुलेरिया
मिली जानकारी के अनुसार अर्पित गुलेरिया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए 20 लाख रुपए की राशि दी है। अगर गुलेरिया के प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए के रिकॉर्ड की बात की जाए, तो उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 44 और 12 लिस्ट ए मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये हैं। अर्पित गुलेरिया ने क्रिकेट में डेब्यू हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए किया था और अब वो सेना के लिए खेलते हैं।
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के आईपीएल के इस सीजन में अब तक के सफर पर नजर डालें तो, लखनऊ के लिए 2023 आईपीएल सीजन अब तक बहुत शानदार रहा है। अपने अभी तक खेले चार मैचों में लखनऊ ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल की कप्तानी वाली ये टीम वर्तमान में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में 2022 सीजन से गुजरात टाइटंस के साथ दो नई टीमों के तौर पर जुड़ी थी। साल 2022 में लखनऊ की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी, जबकि हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। लखनऊ अब अपना अगला मुकाबला शिखर धवन की पंजाब किंग्स से आज अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।