LSG की टीम कितने खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? संजीव गोयनका ने IPL 2025 को लेकर दिया ये जवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20.COM)
लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20.COM)

LSG Owner On IPL Players Retention : आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने प्लेयर्स रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जब संजीव गोयनका से पूछा गया कि लखनऊ की टीम आगामी सीजन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है तो इस पर उन्होंने कोई सीधा सा जवाब नहीं दिया। संजीव गोयनका ने कहा कि पहले बीसीसीआई रिटेंशन के नियमों का ऐलान करेगी और उसके बाद ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

Ad

संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 के लिए जहीर खान को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोयनका ने जहीर खान को मेंटर बनाने का ऐलान किया। गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद से लखनऊ की टीम में मेंटर का पद खाली था और अब जहीर खान इस पोजिशन पर नियुक्त किए गए हैं। वहीं इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को लेकर भी बड़ा हिंट दिया। उन्होंने कहा कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के फैमिली मेंबर हैं। इससे साफ पता चलता है कि लखनऊ की टीम केएल राहुल को रिलीज नहीं करने वाली है। हाल ही में गोयनका और केएल राहुल ने मुलाकात भी की थी।

हम अपनी कोर टीम को बरकरार रखना चाहेंगे - संजीव गोयनका

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजीव गोयनका से रिटेंशन को लेकर भी सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि टीम का कप्तान कौन होगा और किन-किन प्लेयर्स को रिटेन किया जा सकता है। इस पर गोयनका ने कहा,

अभी इसके लिए हमारे पास सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तक का वक्त है। पहले एक बार रिटेंशन पॉलिसी सामने आ जाने दीजिए। हमने अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। तीन-चार-पांच या छह कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी, इस बारे में हमें कोई आइडिया नहीं है। अभी इसके लिए काफी समय है। देखते हैं कि क्या होता है। जो फैसले आज हम लेंगे, उसका असर फ्यूचर पर पड़ेगा। इसी वजह से हमें सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। बीसीससीआई को पहले पॉलिसी का ऐलान करने दीजिए और उसके बाद ही हम इस बारे में कुछ सोचेंगे। आप कोर टीम को तो बरकरार रखना ही चाहते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications