IPL 2025 में भी LSG के साथ नजर आएंगे केएल राहुल! संजीव गोयनका ने दिया बड़ा हिंट

Neeraj
Photo Courtesy: X@mufaddal_vohra
Photo Courtesy: X@mufaddal_vohra

Sanjiv Goenka Statement on KL Rahul: आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी आगामी सीजन को लेकर काफी ज्यादा सोच विचार कर रही हैं कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और किन्हें रिलीज किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टीम के मालिक संजीव गोयनका राहुल को किसी भी हालत में टीम का साथ नहीं छोड़ने देंगे। इस बीच उन्होंने राहुल को लेकर एक ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिससे आप को भी यकीन हो जाएगा कि वो अगले सीजन में भी एलएसजी के लिए खेलेंगे।

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बताया परिवार का हिस्सा

दरअसल, फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल 2025 के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है। आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ के टीम को एक अनुभवी मेंटर की जरूरत थी। जहीर के मेंटर बनने की अटकलें काफी पहले से लग रही थीं और अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर ये जिम्मेदारी सौंप दी है। इस दौरान संजीव गोयनका और एक अन्य सदस्य ने जहीर को एलएसजी की जर्सी देकर अपने दल का हिस्सा बनाया।

वहीं, मीडिया कर्मियों द्वारा गोयनका से राहुल को लेकर भी सवाल पूछा गया कि क्या फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर देगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं अटकलों के बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता मैं बस इतना कहूंगा कि केएल राहुल LSG के परिवार का हिस्सा हैं।'

गोयनका के इस बयान से ये साफ हो गया है कि राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, वह टीम की कप्तानी करते दिखेंगे या नहीं, इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। IPL 2024 में LSG प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मैच के दौरान राहुल और गोयनका के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली थी। जिसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि राहुल अब फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ देंगे। अब उन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है। गोयनका ने हाल ही में राहुल से मुलाकात भी की थी और इस दौरान उनके बीच ऑक्शन को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर भी चर्चा हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now