Sanjiv Goenka statement on who will be LSG's new captain: आईपीएल 2025 में कई टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम भी शामिल है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन को रिटेन किया था, तब लग रहा था कि शायद वही कप्तानी भी संभालेंगे लेकिन नीलामी के दौरान ऋषभ पंत को भी लखनऊ ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत में अपने साथ कर लिया। इसी वजह से अब सभी के मन में सवाल है कि कप्तानी का जिम्मा कौन संभालेगा, क्योंकि मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि पंत ने कप्तानी ना मिलने की वजह से ही आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ा है।
वहीं बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की तो इस जिम्मेदारी को पिछले तीन सीजन से केएल राहुल निभा रहे थे लेकिन पिछले सीजन उनसे टीम के मालिक संजीव गोयनका नाराज हो गए थे और बीच मैदान में ही गुस्सा करते नजर आए थे। इसी वजह से कयास लगने लगे थे कि शायद अब राहुल को रिटेन नहीं किया जाएगा और टीम किसी और को कप्तान बनाएगी। नीलामी से पहले कुछ ऐसा ही हुआ और राहुल को रिलीज कर दिया गया।
LSG के नए कप्तान को लेकर क्या बोले संजीव गोयनका?
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज होगा। उन्होंने संजीव गोयनका से पूछा कि कप्तान पंत होंगे या कोई सरप्राइज देखने को मिलेगा। इस पर गोयनका ने कहा:
"लोग बहुत जल्दी हैरान हो जाते हैं। मेरे हिसाब से मैं सरप्राइज नहीं देता। यह तय हो गया है लेकिन हम अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा करेंगे।"
ऋषभ पंत को रिकॉर्ड कीमत में खरीदने की भी बताई वजह
LSG के मालिक संजीव गोयनका से यह भी पूछा गया कि उन्होंने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की रकम क्यों खर्च की। इसको लेकर उन्होंने कहा:
"दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर के लिए 26.50 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई। इसका मतलब है कि उनके नंबर 1 खिलाड़ी के लिए, उनके पास उस तरह का बजट था, और पार्थ (जिंदल) के ऋषभ के लिए अत्यधिक स्नेह को जानने के बाद, मुझे लगा कि वे श्रेयस की तुलना में उस पर थोड़ा अधिक खर्च कर सकते हैं। तो यही कारण है कि हमने दो बोली का अमाउंट ज्यादा लगाया।"
बता दें कि ऋषभ पंत से मनमुटाव की खबरों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए 20 करोड़ से अधिक की बोली होने के बावजूद RTM का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन फिर लखनऊ की टीम ने ऐसा अमाउंट बता दिया, जिसे वो मैच नहीं कर पाए और उन्हें पंत को वापस साइन करने का फैसला बदलना पड़ा।