राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में छह विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम ने शुरुआत में ही जोस बटलर का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बावजूद राजस्थान एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 41 और देवदत्त पडीक्कल ने 39 रन का योगदान दिया। राजस्थान की पारी के अंतिम ओवरों में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी सवालों के घेरे में रही।
राहुल ने पूरे मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। वहीं टीम के प्रमुख गेंदबाज आवेश खान की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उनसे पूरे ओवर नहीं करवाए। राहुल की खराब कप्तानी को लेकर ट्विटर पर प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल किया और जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(यही कारण है कि भारत उनकी कप्तानी में अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच हार गया था, केएल राहुल कप्तानी मटेरियल नहीं)
(राहुल की बिल्कुल बेवकूफी भरी कप्तानी होल्डर और आवेश खान के ओवर ख़त्म नहीं करवाना)
(बुरी कप्तानी होल्डर केवल 2 ओवर और आवेश केवल 3 ओवर)
(आज रात केएल राहुल द्वारा प्रयोग किये गए गेंदबाजों की संख्या)
(केएल राहुल की बहुत खराब कप्तानी तेज गेंदबाज को गेंद देना जब गेंदबाज बल्लेबाजी कर रहे हों।)
(केएल राहुल पंत के रास्ते जा रहे हैं)