IPL 2025 Lucknow Supergiants Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आगामी सीजन के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के आते ही तमाम दिनों से चल रही रिपोर्ट्स भी सही साबित हुई हैं जिनमें दावे किए जा रहे थे कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करने वाली है। रिटेंशन लिस्ट आने के बाद कंफर्म हो गया है LSG ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी ने राहुल को रिटेन करना चाहा था, लेकिन खुद राहुल ने ही नहीं रुकने का फैसला किया है। आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
निकोलस पूरन बने LSG के टॉप रिटेंशन
LSG ने कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को पहली रिटेंशन बनाया है। इस तरह पूरन को 18 करोड़ रूपये की राशि मिली है। बीते मंगलवार को ही पूरन को गोयनका ऑफिस में देखा गया था। पूरन को LSG ने नीलामी में 16 करोड़ रूपये में खरीदा था और अब इस सीजन उनकी सैलरी में दो करोड़ रूपये का इजाफा हो गया है। पूरन को रिटेन करने के बाद अब यह देखना होगा कि क्या उन्हें कप्तानी भी सौंपी जाती है या किसी नए खिलाड़ी को लाकर कप्तान बनाया जाता है।
पूरन के अलावा LSG ने कुछ और युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। LSG ने अपनी रिटेंशन से साफ कर दिया है कि उन्होंने भविष्य देखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पिछले सीजन अपनी गति से पूरे देश में चर्चा का विषय बने मयंक यादव के साथ आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को रिटेन किया गया है। मयंक हाल ही में भारत के लिए खेले हैं तो उन्हें कम से कम 11 करोड़ रूपये तो मिलेंगे ही। बदोनी और मोहसिन अनकैप्ड हैं तो उन्हें चार-चार करोड़ मिलेंगे।
69 करोड़ लेकर नीलामी में उतरेगी LSG
120 करोड़ की कुल सैलरी कैप में से LSG 51 करोड़ खिलाड़ियों को रिटेन करने में खर्च कर चुकी है। अब नीलामी में उनके पास 69 करोड़ रूपये होंगे। नीलामी में उन्हें कम से कम 15 खिलाड़ी खरीदने भी होंगे। जितने पैसे उनके पास हैं उसमें एक मजबूत और संतुलित टीम बनाना अधिक कठिन नहीं होना चाहिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन किए गए खिलाडियों की लिस्ट
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान।