विराट कोहली को अपने पहले IPL विकेट के रूप में आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट, एम सिद्धार्थ भी हुए शामिल

RCB vs LSG मुकाबले में विराट कोहली एम सिद्धार्थ का शिकार बने
RCB vs LSG मुकाबले में विराट कोहली एम सिद्धार्थ का शिकार बने

IPL में हमें हर सीजन कई युवा गेंदबाजों की प्रतिभा देखने को मिलती है, जो अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को हैरान करते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों के खिलाफ भी अच्छा करते हैं। वहीं, बात की जाए विराट कोहली (Virat Kohli) की तो वह आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं और उनको आउट करने का सपना बड़े से बड़ा गेंदबाज देखता है। आईपीएल में खेलने वाले गेंदबाज भी ऐसी ही इच्छा रखते हैं और उनमें से कुछ ने कोहली को अपने करियर के पहले विकेट के रूप में भी आउट किया है।

कुछ ऐसा ही काम बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ ने किया है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ी सफलता दिलाते हुए अपने करियर के पहले विकेट के रूप में कोहली को आउट किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के 182 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अच्छी शुरुआत की तरफ अग्रसर थी लेकिन पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे एम सिद्धार्थ ने अपने स्पेल के तीसरे और आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में विराट कोहली को अपने जाल में फंसा लिया। सिद्धार्थ ने धीमी गति की फुल लेंथ गेंद की, जिस पर कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और बैकवर्ड पॉइंट के फील्डर ने एक आसान कैच लपका। इस तरह सिद्धार्थ ने अपने आईपीएल करियर के पहले विकेट के रूप में कोहली को शिकार बनाया, जो 22 रन बनाकर आउट हुए।

अपने पहले आईपीएल विकेट के रूप में विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

एम सिद्धार्थ 10वें गेंदबाज बने, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर के पहले विकेट के रूप में विराट कोहली को आउट किया। उनसे पहले भी कई गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है और उनके नाम हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं:

अशोक डिंडा

आशीष नेहरा

एल्बी मोर्कल

चैतन्य नंदा

डग ब्रेसवेल

जसप्रीत बुमराह

मिचेल मैक्लेनाघन

हरप्रीत बरार

डेवाल्ड ब्रेविस

एम सिद्धार्थ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now