Maha Kumbh IIT Baba Prediction about IND vs PAK Match: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस वक्त सबसे बड़े कुंभ का आयोजन हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर देश-विदेश के करोड़ों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं। इस महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण तो वहां पर मौजूद बाबा हैं। महाकुंभ में अलग-अलग सैकड़ों बाबा मौजूद है। जिनसे वहां पहुंच रहे श्रद्धालु काफी ज्यादा प्रभावित हैं।
IIT वाले बाबा की हैरान करने वाली भविष्यवाणी
प्रयागराज के इस महाकुंभ के सबसे चर्चित बाबाओं में से एक IIT वाले बाबा हैं। IIT वाले बाबा लोगों के बीच सबसे बड़ा आकर्षण रहे हैं। सोशल मीडिया पर आईआईटीयन के नाम से मशहूर हो चुके इन बाबा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर एक बहुत ही हैरान करने वाली भविष्यवाणी कर दी है। जिससे टीम इंडिया के फैंस निराश हो सकते हैं।
IIT वाले बाबा ने कहा - भारत को पाकिस्तान से मिलेगी हार
जी हां... दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर आईआईटीयन बाबा ने बहुत ही चौंका देने वाली भविष्यवाणी करते हुए कह दिया है कि इस बार वो भारत को पाकिस्तान से मैच हरवा देंगे। अभय सिंह ग्रेवाल नाम से इस IIT बाबा ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के हारने की भविष्यवाणी करके फैंस को झटका दिया है।
IIT बाबा ने एक लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा कि,
“इस बार हम हरवा देंगे उनको। तब तो मनोगे। इस बार में पहले से बोल रहा हूं। इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। अब तुम चाहे विराट कोहली को और बाकी सबको बोल दो कि एड़ी-चोटी का जोर लगा के जीत के दिखा तुम अब। मैंने मना कर दिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब भगवान बड़े हैं कि तुम बड़े हो देखा जाएगा। उल्टा कर दिया इस बार मैंने।"
IIT वाले बाबा का नाम है अभय सिंह ग्रेवाल
अभय सिंह ग्रेवाल नाम के इस बाबा की बात करें तो ये आईआईटी बॉम्बे से पास आउट है। उन्होंने अच्छी खासी मोटी सैलरी वाली नौकरी का पेशा छोड़कर भगवाधारी बाबा बन गए। जिसके बाद वो इस तरह से अनुमान लगाते रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद कहा था कि उन्होंने ही वर्ल्ड कप जीताया था। उन्होंने रोहित से कहा था कि किसे गेंदबाजी करानी है। उनका ये बयान खूब वायरल हुआ था।