Maheesh Theekshana took hat-trick against New Zealand: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके ऑफ स्पिनर महीश तीक्षाणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कातिलाना गेंदबाजी की है। श्रीलंका के इस स्पिनर ने हैट्रिक हासिल किया है। वनडे में वह हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के सातवें और कुल मिलाकर केवल दूसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं। उनकी इस हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड ने 37 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बना लिए। बारिश के कारण इस वनडे मैच के 13 ओवर कम किए गए हैं।
पारी का 35वां ओवर फेंकने आए तीक्षाणा ने पांचवी गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच आउट करवाया और इसके बाद ओवर की अपनी अंतिम गेंद पर नाथन स्मिथ को भी कैच आउट करा दिया। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेने के बाद उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था। तीक्षाणा को पारी का अंतिम ओवर फेंकने का भी मौका दिया गया जिसकी पहले ही गेंद पर उन्होंने मैट हेनरी को कैच आउट कराते हुए अपना हैट्रिक पूरा किया। कुल आठ ओवर की गेंदबाजी में तीक्षाणा ने 44 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
24 साल के तीक्षाणा श्रीलंका के लिए 48 वनडे मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं। अब तक वह वनडे में फाइव विकेट हॉल नहीं ले सके हैं और 25 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह अपने देश के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 58 विकेट हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी सात से भी कम की रही है। अब तक उन्होंने श्रीलंका के लिए केवल दो ही टेस्ट मैच खेले हैं।
CSK के लिए तीन सीजन IPL खेल चुके हैं महीश तीक्षाणा
तीक्षाणा ने 2022 में CSK के साथ अपना IPL डेब्यू किया था। डेब्यू सीजन में उन्हें नौ मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए थे। पिछले सीजन उन्हें केवल पांच ही मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें वह दो विकेट ही ले सके। उन्होंने CSK के लिए खेले 27 मैचों में 25 विकेट हासिल किए।