"न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए थी", दिग्‍गज बल्‍लेबाज का बयान

महेला जयवर्धने का मानना है कि रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए थी
महेला जयवर्धने का मानना है कि रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए थी

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के पूर्व कप्‍तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardane) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के मुकाबले में नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी के लिए पूछना नहीं चाहिए था।

महत्‍वपूर्ण मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए थे। शार्दुल ठाकुर और इशान किशन को भुवनेश्‍वर कुमार व सूर्यकुमार यादव की जगह शामिल किया गया था। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए थे क्‍योंकि इशान किशन और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। भारतीय टीम की यह योजना सफल नहीं हुई क्‍योंकि इशान किशन अपनी छाप नहीं छोड़ सके।

महेला जयवर्धने ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो टी20 टाइम आउट में बातचीत करते हुए कहा, 'आप लचीले हो सकते हैं। मगर अपने टॉप-3 बल्‍लेबाजों के साथ नहीं। मेरे ख्‍याल से अधिकांश टीमें को आप देखें तो पाएंगे कि टॉप-3 में ज्‍यादा लचीलापन नहीं देखने को मिलता। वह स्‍थायी होते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको शुरूआत में मंच सजाकर देंगे। फिर तीसरे नंबर का बल्‍लेबाज चीजों को जोड़कर दोनों भागों में बल्‍लेबाजी करके चीजें ठीक करता है। वहीं फिर अन्‍य बल्‍लेबाज आकर अपना-अपना खेल खेलते हैं।'

जयवर्धने ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा की टी20 क्रिकेट में भूमिका ओपनर की है। विराट कोहली ओपनिंग या फिर नंबर-3 पर खेल सकते हैं। मेरे ख्‍याल से नंबर-4 पर केएल राहुल जमते क्‍योंकि उनमें बदलाव और ढलने की क्षमता है।'

जयवर्धने ने कहा, 'अगर भारतीय टीम की शुरूआत अच्‍छी होती तो ऋषभ पंत भी चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी कर सकते थे। वह मिचेल सैंटनर और ईश सोढी पर हावी होकर खेल सकते थे।'

भारत के पास अब भी मौका है: जयवर्धने

भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्‍तान से बुधवार को होगा। यह मुकाबला अबुधाबी के शेख जायेद स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें बहुत कम है, लेकिन ऐसा नहीं कि उम्‍मीदें खत्‍म हो गई हैं।

महेला जयवर्धने ने कहा, 'भारत के पास अब भी मौका है। कुछ भी हो सकता है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई तो दमदार टीम कहलाएगी। मगर टी20 वर्ल्‍ड कप में अगर उनका अभियान सफल नहीं रहा, तो अगले साल एक और वर्ल्‍ड कप होने जा रहा है। तब भारतीय टीम के पास कई विकल्‍प होंगे और कई अन्‍य विकल्‍पों पर भी ध्‍यान दिया जाएगा।'

जयवर्धने ने आगे कहा, 'हमने देखा क‍ि कई भारतीय युवा खिलाड़ी आएं हैं। हमने आईपीएल में देखा कि बड़े मंच पर वो निडर होकर खेलते हैं। वह स्थिति के हिसाब से बल्‍लेबाजी करेंगे। उन्‍हें इसके अलावा किसी और तरह से बल्‍लेबाजी करने की जरूरत नहीं। आपको टी20 क्रिकेट में इस तरह की जरूरत होती है। थोड़ा अनुभव और थोड़ी निडरता आपको मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल सकती है।'

Quick Links