मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 5 मैचों में जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन के बाद कोच महेला जयवर्धने खुश है। महेला जयवर्धने ने कहा है कि ऐसे टूर्नामेंट में कोच के लिए आसान तो नहीं होता लेकिन सकारात्मक शुरुआत के लिए खुश हूँ।
महेला जयवर्धने ने कहा कि कोच के लिए ऐसे टूर्नामेंट में आसान नहीं होता लेकिन हम धीमी शुरुआत को लेकर सचेत थे। हमेशा हम धीमी शुरुआत करते हैं और फिर अपना रास्ता बनाते हैं। इस बार हमने इस पर बात की थी। आगे उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि टूर्नामेंट में आने वाले लोग अच्छी फॉर्म में हैं और तैयारी अच्छी करने के लिए बुद्धिमानी से परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाया।
यह भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली
महेला जयवर्धने का पूरा बयान
महेला जयवर्धने ने कहा कि परिस्थितियों के साथ अनुकूल होना और उसे प्राप्त करने के लिए हमने जल्दी ही सब कुछ सीख लिया। शुरुआती कुछ मैचों के बाद हमने जबरदस्त वापसी की। हमने तेजी से सीखा। उन्होंने गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की तारीफ करते हुए ख़ुशी जताई।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम को उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस का मुकाबला टाई हुआ था। सुपर ओवर में आरसीबी ने मैच अपनी झोली में डाल लिया। इन दो मैचों के अलावा मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। मुंबई इंडियंस के हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए बेहतर क्रिकेट खेली है। अंक तालिका में भी यह टीम दूसरे नम्बर पर है। मुंबई इंडियंस का अगला मैच केकेआर से है। इस मैच में भी टीम से फैन्स को काफी उम्मीदें रहेगी।