आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। महेला जयवर्द्धने ने कहा कि रोहित एक स्वभाविक लीडर हैं लेकिन इसके बावजूद वो मैच से पहले काफी तैयारी करते हैं।
सोनी स्पोर्ट्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर बातचीत के दौरान महेला जयवर्द्धने ने कहा कि रोहित शर्मा एक स्वभाविक लीडर हैं, लेकिन इसके बावजूद वो काफी सारी जानकारियां इकट्ठा करते हैं और यही उनका मजबूत पक्ष है। जयवर्द्धने ने कहा कि रोहित शर्मा चीजों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं और फिर उस जानकारी का फायदा वो मैदान में उठाने की कोशिश करते हैं। सबको लगता है कि रोहित शर्मा ने अचानक से ये फैसला ले लिया होगा लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में हो सकता है आईपीएल के सभी मैचों का आयोजन
रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बताते हुए महेला जयवर्द्धने ने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम टीम के कमरे में जाते हैं और देखते हैं रोहित शर्मा एनालिस्ट के साथ बैठे हुए हैं। वो हर छोटी-छोटी चीज की जानकारी जुटाते हैं। ये हमारा काम होता है कि हम उन्हें सही जानकारी दें क्योंकि मैदान में जाकर फैसला उन्हें ही लेना है और एक कप्तान के लिए काफी मुश्किल काम होता है।
महेला जयवर्द्धने ने कहा कि कप्तानी करना आसान नहीं होता है, मैंने भी की है। आप जितनी ज्यादा तैयारी करके जाएंगे, उतनी जल्दी फैसले ले पाएंगे और आपको दिक्कत नहीं होगी। रोहित शर्मा इस मामले में काफी बेहतर कप्तान हैं। वो पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरते हैं।
ये भी पढ़ें: शादाब खान समेत पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। अभी तक किसी भी टीम ने 4 बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इसके अलावा रोहित शर्मा को जब-जब भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने का मौका मिला है, तब-तब उन्होंने जबरदस्त कप्तानी की है।