Fan compared Mahira Sharma and Natasa Stankovic: सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना या फिर किसी को ट्रोल करना अब कोई बड़ी बात नहीं रही है। इसमें सोशल मीडिया ट्रोलर्स को एक मिनट भी नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ हुआ है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद से फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।
ऐसा ही कुछ क्रिकेट जगत के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की रुमर्ड गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के वायरल वीडियो पर देखने को मिला। आपको दिखाते हैं माहिरा शर्मा का वायरल वीडियो और फैंस का कमेंट।
फैन ने नताशा स्टेनकोविक से की माहिरा शर्मा की तुलना
टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेडिशनल ड्रेस सलवार सूट में नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि माहिरा शर्मा पैपराजी को खूब पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टेंटबॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। फैंस माहिरा के वायरल वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। माहिरा की सुंदरता के साथ-साथ मोहम्मद सिराज से जुड़े भी कई कमेंट इस पोस्ट पर देखने को मिले हैं।
वहीं, इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने माहिरा शर्मा की तुलना हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक से करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, "ये भी नताशा निकलेगी"। वहीं, एक अन्य फैन ने मोहम्मद सिराज पर तंज कसते हुए लिखा, "लगता है कि डीएसपी सर के पास कुछ ज्यादा ही पैसा आ गया है।"

गौरतलब है कि बीते कुछ महीने पहले मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा की एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पोस्ट लाइक करने के बाद से ही मोहम्मद सिराज का नाम माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जाने लगा है। हालांकि इस बारे में पुख्ता खबर नहीं है कि माहिरा को सिराज डेट कर रहे हैं या फिर ये सिर्फ अफवाहें हैं।