अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का आगाज हो गया है और पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स 14 ओवर में 112 रन बनाकर सिमट गई। डेविड मिलर को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लॉस एंजिल्स के कप्तान सुनील नारेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टेक्सास की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे एक छोर पर टिके रहे। मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर का साथ उन्हें मिला। कॉनवे ने 37 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। जबकि डेविड मिलर ने 42 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मिचेल सैंटनर ने भी 14 गेंद पर 21 और ड्वेन ब्रावो ने 6 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। लॉस एंजिल्स की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
आंद्रे रसेल ने खेली बेहतरीन धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की शुरूआत काफी खराब रही और सिर्फ 7 रन तक ही टीम के 3 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मार्टिन गप्टिल खाता भी नहीं खोल सके, जबकि उन्मुक्त चंद और रिली रोसो सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। 20 रन तक 4 विकेट गंवाकर नाइट राइडर्स की टीम काफी मुश्किल में थी लेकिन एक छोर से जसकरण मल्होत्रा धुआंधार पारी खेल रहे थे और उन्हें आंद्रे रसेल का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने जबतक बल्लेबाजी की टीम मैच में बनी हुई थी। जसकरण ने 11 गेंद पर 22 और रसेल ने 34 गेंद पर 55 रन बनाए। टीम ने अपने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 9 रन जोड़कर गंवा दिए। सुपर किंग्स की तरफ से मोहम्मद मोहसिन ने 8 रन देकर 4 विकेट लिए।