दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भारत (India Cricket team) के खिलाफ केपटाउन में अपने 50वें टेस्ट में शिरकत की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को न्यूलैंड्स में तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुरू हुआ। रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में चार विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का कीमती विकेट शामिल रहा।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी ने स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में रबाडा की जमकर तारीफ की। एनटिनी ने कहा, 'रबाडा के लिए चीजें बहुत जल्दी हुईं। वो मजबूत है फिट है, तेज गेंदें डालता है और शैलीपूर्ण है। वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना जानता है। बहुत अच्छी तरह शॉर्ट गेंद डालता है। वो खतरनाक है।'
एनटिनी यह अभिव्यक्त करने में बिलकुल नहीं घबराए कि वो रबाडा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि तेज गेंदबाज कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त करेगा।
एनटिनी ने कहा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि रबाडा सभी दक्षिण अफ्रीकी रिकॉर्ड्स तोड़ेगा। उसने अब तक 200 से ज्यादा विकेट ले लिए हैं। मेरे ख्याल से वो 100 से ज्यादा टेस्ट खेलेगा और उसके 500 से ज्यादा विकेट होंगे, जिसे कोई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पीछे नहीं छोड़ पाएगा। जब रबाडा वहां पहुंच जाएगा तो मैं जश्न मनाऊंगा।'
कगिसो रबाडा ने 22.49 की औसत से 230 विकेट अपने खाते में डाल लिए हैं और अभी दूसरी पारी का खेला जाना बाकी है। उल्लेखनीय है कि एनटिनी दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले पहले अश्वेत क्रिकेटर हैं। दक्षिण अफ्रीका के मजबूत टेस्ट टीम बनने में एनटिनी ने अहम भूमिका निभाई है।
एनटिनी ने प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर के दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'लीडर होने के नाते आपको शेष से अलग खड़े होने की जरूरत होती है। एल्गर ने दिखाया कि वो ऐसा कर सकते हैं। बहुत ज्यादा दबाव होने के बावजूद भी उन्होंने टीम को जीत दिलाई।'
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत प्रभावी: मखाया एनटिनी
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पिछले कुछ सालों में काफी प्रभावी रहा है और क्रिकेट पंडितों ने इसके बारे में खुलकर अपनी राय रखी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात करते हुए एनटिनी ने कहा, 'यह बहुत प्रभावी है, इसलिए आप लोग विदेश में इतना अच्छा खेल रहे हैं। वो सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह की सोच और एक्शन किसी भी गेंदबाज से एकदम अलग है। यह बड़ा फर्क बनाती है।'