Mallika Sagar's mistake cost Delhi Capitals Swastik Chikara: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे धनवान टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ। इस हाई प्रोफाइल ऑक्शन के दौरान देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुए थे। जहां 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी के दौरान 577 खिलाड़ियों में से 182 पर बोली लगी और इन्हें 10 टीमों ने अपने नाम किया।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को इस बार मशहूर ऑक्शनर मल्लिका सागर ने कराया। मुंबई की रहने वाली मल्लिका अपने करियर में कई आर्ट्स ऑक्शन संपन्न करवा चुकी हैं, तो साथ ही वो प्रो कबड्डी लीग में भी नीलामी में ऑक्शनर की भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने दूसरी बार आईपीएल का ऑक्शन कराया।
ऑक्शन में मल्लिका सागर से हुई चूक
इस बार के सीजन के लिए हुए ऑक्शन में वैसे तो मल्लिका सागर ने 2 दिन में अपने हैमर से 182 खिलाड़ियों को सोल्ड आउट कराया। लेकिन इसी दौरान उनसे एक बड़ी चूक हो गई। जिससे आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान उठाना पड़ा, तो वहीं इसका फायदा सीधे तौर पर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मिल गया।
दरअसल अनकैप्ड खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा पर बोली लग रही थी। इसी दौरान 30 लाख की बेस प्राइस वाले चिकारा पर पहली बोली आरसीबी ने लगाई। इसके बाद मल्लिका ने चिकारा को 30 लाख रूपये की बेस प्राइस में सोल्ड आउट कर दिया। लेकिन उसी दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस खिलाड़ी पर बोली लगाई थी। हालांकि, मल्लिका दिल्ली कैपिटल्स की तरफ देखना भूल गईं। डीसी के कोच हेमांग बदानी ने बताया कि उन्होंने भी पैडल उठाया था। इसके बाद मल्लिका ने अपनी गलती को तो स्वीकार कर लिया। लेकिन चिकारा आरसीबी के हो गए।
यूपी टी20 लीग में स्वास्तिक चिकारा का दिखा था धमाल
भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के स्वास्तिक चिकारा ने भी अपनी पहचान बनाई है। इस खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग के हालिया सीजन में बल्लेबाजी से जबरदस्त धमाल मचाया। जहां उन्होंने मेरठ मावेरिक्स टीम की तरफ से खेलते हुए करीब 50 की औसत से 499 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे।