‘रिश्ता भेजे अपना...,’ भारतीय क्रिकेटर की बहन के पोस्ट पर फिर आया शादी का प्रस्ताव

मालती चाहर
मालती चाहर की तस्वीर (photo credit: instagram/maltichahar)

Malti Chahar Marriage Proposal Instagram Post: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जहां अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वहीं दीपक की बहन मालती चाहर भी अपनी खूबसूरत तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर राज करती हैं। मालती चाहर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, फैंस भी मालती चाहर की खूबसूरती पर फिदा रहते हैं। मालती की पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक्स की लाइन लगा देते हैं। बता दें कि मालती चाहर 2018 के आईपीएल के दौरान पहली बार सुर्खियों में आई थी।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान वह कैमरे में कैद हो गई थीं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर 'आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल' बन गई थीं। फिर सोशल मीडिया पर सर्च का दौर शुरू हुआ कि कौन है यह आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल। हालांकि, कुछ वक्त बाद पता चला था कि वह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं दीपक चाहर की बहन मालती चाहर हैं। मालती एक अभिनेत्री और मॉडल भी हैं। वहीं मालती चाहर ने आज यानि शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिस पर मालती चाहर के लिए उनके फैंस ने अपने मन की इच्छा जाहिर करते हुए खास बात लिखी।

मालती चाहर को मिला शादी का प्रपोजल

शुक्रवार की शाम मालती चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। दरअसल मालती की यह तस्वीरें उनके पुराने शूट की हैं जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ में उन्होंने कैप्शन में अपने ड्रेस के कलर की हार्ट इमोजी बनाई है। फैंस मालती की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं एक फैन ने मालती की पोस्ट पर कमेंट कर अपने दिल की बात लिखी कि 'रिश्ता भेजे अपना शादी के लिए ( हंसने वाली इमोजी बनाई)।

मालती चाहर की तस्वीर (photo credit: instagram/maltichahar)
मालती चाहर की तस्वीर (photo credit: instagram/maltichahar)

मालती चाहर पेशे से मॉडल हैं। बता दें कि मालती चाहर 'दे दे प्यार दे', 'वेल्लापंती' और 'ए.आई. SHA: माई वर्चुअल गर्लफ्रेंड' और 'इश्क पश्मीना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मालती चाहर ने 2017 में आई 'मैनीक्योर' फिल्म से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'जीनियस' और 'हुश' में भी काम किया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now