25 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह वाला किया कारनामा, फाइनल में 477.77 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Manan Bashir, 6 Sixes, Yuvraj Singh
मनन बशीर ने लगाए लगातार 6 छक्के (Pc: X@EuropeanCricket)

Manan Bashir Hit 6 Sixes in an Over: इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट के रोमांच के बीच बुल्गारिया का एक विस्फोटक बल्लेबाज लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर चर्चा में आ गया है। हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो मनन बशीर हैं। वह बुल्गारिया की तरफ से खेलते हैं। रविवार को जिब्राल्टर के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने बल्ले से जमकर कहर बरपाया और 6 गेंदों में 6 छक्के ठोककर इतिहास रचा दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले मनन बशीर दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, यह पहला मौका है जब यूरोप देश के किसी क्रिकेटर ने ऐसा किया है।

Ad

मनन बशीर करियर में जड़ चुके 175 छक्के

25 वर्षीय मनन बशीर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं। अपने करियर में अब तक उनके नाम 175 छक्के हैं। रविवार को ईसीएन बुल्गारिया टी20 सीरीज का फाइनल मैच में उन्होंने एक बार फिर से अपनी खतरनाक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

दरअसल, इस मैच में बुल्गारिया की टक्कर जिब्राल्टर से हुई। जिब्राल्टर की टीम की पहले बल्लेबाजी आई और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 194 रन बनाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन माइकल राइक्स ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 4 चौक्कों, 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

Ad

ऐसा लग रह था कि बुल्गारिया के लिए ये टारगेट चेज करना आसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बुल्गारिया के ओपनर्स ने क्रीज पर उतरे ही जिब्राल्टर के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। क्रिस लाकोव (48) और ईसा ज़ारू (78) ने पहले विकेट के लिए 125 रन की पार्टनरशिप निभाई। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम का दूसरा विकेट गिरने के बाद मनन बशीर क्रीज पर उतरे। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में अपने हाथ खोलने का निर्णय बनाया, जिसे कबीर मिरपुरी ने किया। बशीर ने इस ओवर की 6 की 6 गेंदों पर जोरदार प्रहार करते हुए, उन्हें सीमा रेखा के बाहर दे मारा। जिससे जिब्राल्टर की टीम की जीत की सारी उम्मीदें मानों पानी में बह गईं।

बुल्गारिया ने 195 रनों को टारगेट को 16वें ही ओवर में हासिल कर लिया और फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मनन बशीर ने 9 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्कों लगाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें युवराज सिंह और हर्शल गिब्ब्स जैसे प्लेयर्स शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

1. हर्शल गिब्स बनाम नीदरलैंड, 2007

2. युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, 2007

3. कीरोन पोलार्ड बनाम श्रीलंका, 2021

4. जसकरण मल्होत्रा बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021

5. दीपेंद्र सिंह ऐरी बनाम कतर, 2024

6. मनन बशीर बनाम जिब्राल्टर, 2025

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications