पहले मुकाबले में 8 विकेट, अब जड़ा शानदार अर्धशतक; भारत को मिल गया दूसरा 'रवींद्र जडेजा'

manav suthar allround performance scored fifty in duleep trophy 2024 india b vs india c match
रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर देखा जा रहा ये खिलाड़ी (Photo Credit: X/@BCCIdomestic, @imAnthoni_)

Manav Suthar Brilliant Allround Performance in Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला इंडिया बी और इंडिया डी के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान इंडिया सी ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 450 से अधिक का स्कोर बना दिया है, जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड सहित ईशान किशन और बाबा इंद्रजीत जैसे बल्लेबाजों की शानदार पारियां शामिल हैं। इस दौरान एक खिलाड़ी की जबदस्त चर्चा हो रही है, जिसने लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया है। पहले मुकाबले में गेंद के बाद अब दूसरे मैच में बल्ले से कमाल करने वाले इस खिलाड़ी को अब रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है।

दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मुकाबले में इंडिया सी के लिए खेलते नजर आए मानव सुथार ने कुल 8 विकेट (दूसरी पारी में 7 विकेट) हासिल किए थे। वहीं अब गेंदबाजी के बाद मानव सुथार ने दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी कला का शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया सी के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मानव सुथार अर्धशतक जड़ चुके हैं। मानव सुथार का यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में अगले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जगह दिला सकता है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को रवींद्र जडेजा का प्रतिबिम्ब बताया रहा है, जो आगे चलकर टीम में उनकी जगह ले सकता है। फिलहाल, दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट उनके करियर का बड़ा मील का पत्थर साबित हो रहा है, जो उनके आगे के टेस्ट करियर को बड़ी उछाल दे सकता है।

अक्षर पटेल और पडीक्कल जैसे बल्लेबाजों को भेजा था पवेलियन

इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले गए अपने पहले मुकाबले की दूसरी पारी में मानव सुथार ने देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी का शिकार बनाया था। इस दौरान दूसरी पारी में मानव ने 7 विकेट हासिल किए थे। दलीप ट्रॉफी के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी मानव सुथार का अबतक का प्रदर्शन तारीफ के काबिल है। उन्होंने कुल 15 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 22.90 की गेंदबाजी औसत से 73 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही इस दौरान बल्लेबाजी में 96 के सर्वाधिक स्कोर के साथ कुल 508 रन भी बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now