Manchester City psychologist joins England Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी के साइकोलॉजिस्ट डेविड यंग को अपने साथ जोड़ा है। डेविड यंग हाल ही में मैनचेस्टर सिटी टीम के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग के चैंपियन बने हैं और अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम में उनकी नियुक्ति हो गई है। इस फैसले के पीछे सबसे अहम भूमिका इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के हेड कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जोस बटलर ने निभाई है।
डेविड यंग की अगर बात करें तो वो इससे पहले भी इंग्लैंड टीम के साथ 2016 से लेकर 2020 तक काम कर चुके थे। इसी दौरान इंग्लैंड टीम ने साल 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के खिताब को भी अपने नाम किया था। हाल ही में वो इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के साइकोलॉजिस्ट थे। मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चार बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्हें अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले शॉर्ट टर्म के लिए कंसल्टेंट के तौर पर इंग्लैंड टीम में लाया गया है।
जोस बटलर ने की थी डेविड यंग की तारीफ
जोस बटलर जो इससे पहले डेविड यंग के साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने 2019 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनकी काफी तारीफ की थी। इसी वजह से अब एक बार फिर डेविड यंग को दोबारा इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है, ताकि वो खिलाड़ियों के ऊपर से मानसिक दबाव को कम कर सकें।
इंग्लैंड टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने डेविड यंग की नियुक्ति को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
डेविड यंग इससे पहले भी टीम का हिस्सा रहे हैं। वो अभी दूसरी टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन पाकिस्तान सीरीज और वर्ल्ड कप की शुरुआत के लिए उन्होंने हमें अपना समय दिया है। भारत में पिछले वर्ल्ड कप के दौरान हमने जो गलती की थी, हम उसे यहां पर नहीं दोहराएंगे।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और डेविड यंग इस सीरीज से ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं।