मनीष पांडे ने कई सालों बाद केकेआर में गौतम गंभीर के साथ खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v India - T20: Game 1
New Zealand v India - T20: Game 1

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) में इस बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मनीष पांडे (Manish Pandey) दोनों नजर आएंगे। कई सालों के बाद दोबारा ये जोड़ी देखने को मिलेगी। इसको लेकर मनीष पांडे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गौतम गंभीर की काफी तारीफ की और कहा कि गंभीर ने हमेशा एक लीडर की तरह खेल दिखाया और मुझे केकेआर में उनकी वापसी पर काफी खुशी हो रही है।

मनीष पांडे की अगर बात करें तो वो इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल चुके हैं। उन्होंने 2014 से लेकर 2017 तक गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए खेला था। इस सीजन वो उनकी मेंटरशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल ऑक्शन के दौरान केकेआर ने मनीष पांडे को 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा था।

गौतम गंभीर का केकेआर में आना काफी अच्छी चीज है - मनीष पांडे

मनीष पांडे ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर के साथ दोबारा खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

गौती भाई ने केकेआर के लिए कई बड़े कारनामे किए हैं। वो जब खेल रहे थे तो हमें हमेशा उनके अंदर एक लीडर ही नजर आया और अब मेंटर के तौर पर वापस आना भी वैसी ही फीलिंग है। मुझे काफी खुशी हो रही है कि वो अब टीम का हिस्सा हैं और टीम के लिए कई अहम फैसले लेंगे। मुझे उनके साथ दोबारा वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। कई सारी यादें ताजा हो गई हैं। आईपीएल के आखिर तक ट्रॉफी जीतना शानदार रहेगा।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का टाइटल जीता था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। गंभीर ने 2017 में केकेआर के लिए अपना आखिरी सीजन खेला था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे। दिल्ली के लिए एक सीजन खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications