"कई खिलाड़ी IPL कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में झूठ बोलते हैं", भारतीय खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

रजत भाटिया ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा
रजत भाटिया ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा

आईपीएल (IPL) के अब तक के इतिहास को उठाकर देखें तो हमने कई बार देखा है कुछ विदेशी खिलाड़ी शुरूआती कुछ मैचों में खेलने के बाद अनफिट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं। ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि इतनी जल्दी कोई कैसा चोटिल हो सकता है। आईपीएल 2022 में नाथन कूल्टर-नाइल (Nathan Coulter-Nile) महज एक मैच खेलकर बाहर हो गए और इससे पहले भी यह खिलाड़ी कई बार चोट की वजह से नियमित नहीं खेल पाया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पिछले कई सीजन से लीग का हिस्सा बना है लेकिन हर बार फिटनेस कहीं न कहीं उनके लिया बाधा बनी है।

ऐसे में चर्चा का विषय है कि खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर झूठ बोलते हैं। इसी मामले में स्पोर्ट्स टाइगर से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर रजत भाटिया ने खुलासा किया कि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बचाने के लिए झूठ बोलते हैं।

भाटिया से राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर नाथन कूल्टर-नाइल की फिटनेस सम्बन्धी समस्या होने के बावजूद खेलने के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी पूरी तरफ फिट न होने के बावजूद जानबूझ कर कुछ मैच खेलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भी अपना कॉन्ट्रैक्ट रिटेन करने के लिए केकेआर से अपनी फुल फिटनेस को लेकर झूठ बोला था।

कई खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट की राशि पाने के लिए पूरी तरह फिट न होने के बावजूद खेलते हैं - रजत भाटिया

केकेआर के लिए आईपीएल खेल चुके भाटिया ने कहा,

कई खिलाड़ी हैं जो पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद कुछ गेम खेलते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे एक भी मैच खेलते हैं, तो उन्हें उनकी कॉन्ट्रैक्ट राशि का उचित हिस्सा मिलेगा। मैंने ब्रैड हैडिन को ऐसा करते देखा है। केकेआर के लिए खेलते हुए, उन्होंने कुछ मैचों में भाग लिया और फिर साबित कर दिया कि वह चोटिल हैं। कई खिलाड़ी ऐसी चीजें करते हैं। वे आते हैं और खेलते हैं और अपनी चोटों को छुपाते हैं। ऐसे में इस चीज को लेकर नियम बना देना चाहिए क्योंकि फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों में इतना भरोसा और विश्वास दिखाती हैं और वे झूठ बोलते हैं, जो अच्छा नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar