4 batters who scored fastest t20i fifty against India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 नवंबर को सेंचुरियन में चार मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 खेला गया। इस मैच में जमकर रनों की बारिश हुई लेकिन आख़िरी में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हार सहनी पड़ी। हालांकि, एकसमय लग रहा था कि मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा, क्योंकि मार्को यानसेन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन यानसेन आखिरी ओवर में आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका को हार मिली। अपनी टीम की शिकस्त के बावजूद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने बल्ले से मचाई तबाही के कारण खास लिस्ट में जगह बना ली है।
मार्को यानसेन अब टी20 में भारत के खिलाफ सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने किया था। इस आर्टिकल में हम उन 4 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया है।
4. दासुन शनाका
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका मौजूद हैं। शनाका ने साल 2023 में पुणे के मैदान में भारत के खिलाफ 56 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
3. जॉनसन चार्ल्स
साल 2016 में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेले गए पहले टी20 मैच में ओपनर जॉनसन चार्ल्स का भारत के खिलाफ तूफानी अंदाज देखने को मिला था। चार्ल्स ने 33 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 20 गेंदों में ही अपना पचासा पूरा कर लिया था।
2. कैमरन ग्रीन
भारत दौरे पर साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने एक टी20 मैच हैदराबाद में भी खेला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी लेकिन ओपनिंग करने आए कैमरन ग्रीन ने जबरदस्त पारी खेली थी। ग्रीन ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 21 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी।
1. मार्को यानसेन
भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में मार्को यानसेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने कोहराम मचाते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यानसेन ने 16 गेंदों में ऐसा किया और कैमरन ग्रीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यानसेन ने मैच में 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के भी शामिल रहे।