Marco Jansen Reveals Ricky Ponting Advice : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले कई तरह के बयान भी दोनों ही तरफ से आ रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2025 के दौरान रिकी पोंटिंग के साथ काम करने की वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ है। मार्को यानसेन ने पोंटिंग के माइंडसेट की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनकी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्हें फायदा मिल सकता है।दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी थे जो आईपीएल में खेल रहे थे। मार्को यानसेन भी आईपीएल 2025 का हिस्सा थे। मार्को यानसेन आईपीएल में इस सीजन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। इस टीम के कोच रिकी पोंटिंग थे जिनकी कोचिंग में पंजाब ने फाइनल तक का सफर तय किया। मार्को यानसेन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 के दौरान काफी अच्छा रहा। उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट लिए थे।मार्को यानसेन ने की रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफअब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले मार्को यानसेन ने बताया कि रिकी पोंटिंग के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। उन्होंने आईसीसी डिजिटल से बातचीत के दौरान कहा,भारत से रवाना होने से पहले रिकी पोंटिंग ने मुझे गुड लक कहा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तुम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा करोगे लेकिन मुकाबला हार जाओगे। मैंने आईपीएल के दौरान रिकी पोंटिंग से काफी कुछ सीखा, खासकर उनकी मानसिकता काफी पॉजिटिव रहती है। वो खराब चीजों की बजाय हमेशा अच्छी चीजों पर ध्यान देते हैं। आईपीएल के दौरान उनसे मुझे काफी मदद मिली। वो हमेशा आपको याद दिलाते हैं कि आप क्या हो सकता है और आप क्या कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड में 11 जून से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहला मौका होगा जब वो फाइनल में खेलते नजर आएंगे।