Marcus Stoinis Century : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी से ना केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि एक जबरदस्त रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने पंजाब किंग्स के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पॉल वाल्थाटी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा जो 13 साल पहले बना था। अब मार्कस स्टोइनिस आईपीएल इतिहास में रन चेज करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मार्कस स्टोइनिस का बल्ला अभी तक आईपीएल में खामोश था और वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया। स्टोइनिस ने 63 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 124 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी।
मार्कस स्टोइनिस ने रन चेज के दौरान पॉल वाल्थाटी के रिकॉर्ड को तोड़ा
इसके साथ ही मार्कस स्टोइनिस आईपीएल में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पॉल वाल्थाटी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने आईपीएल 2011 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दिलचस्प बात ये है कि पॉल वाल्थाटी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही ये रिकॉर्ड बनाया था और मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके के खिलाफ ही शतक लगाकर उनका ये रिकॉर्ड तोड़ा।
पॉल वाल्थाटी उस वक्त आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने महज 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उस मैच में वाल्थाटी ने 63 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाये थे। उनकी इस पारी की बदैलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के 189 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए छह विकेट से पराजित किया था। ठीक 13 साल बाद मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके के ही खिलाफ 124 रनों की पारी खेल उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आपको बता दें कि चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया।