मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया का कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने पर तोड़ी चुप्पी, IPL में धुआंधार शतक ठोकने के बाद कही दिल छू लेनी वाली बात

मार्कस स्टोइनिस ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
मार्कस स्टोइनिस ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

Marcus Stoinis Century : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मैच में मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त धुआंधार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी इस शतकीय पारी के बाद मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि उनकी जगह नए प्लेयर्स को मौका मिल रहा है।

मार्कस स्टोइनिस का बल्ला अभी तक आईपीएल में खामोश था और वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया। स्टोइनिस ने 63 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 124 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

मुझे खुशी है कि युवा प्लेयर्स को मौका मिला है - मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है और इसी वजह से उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। इस बारे में जब स्टोइनिस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा मैं नहीं हूं। हालांकि मुझे इस बात की खुशी है कि जो युवा खिलाड़ी अपने आपको साबित करना चाहते हैं उन्हें ये कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मुझे इससे कोई भी दिक्कत नहीं है।

आईपीएल 2024 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस के शतक के दम पर इस टार्गेट को 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह लखनऊ ने चेन्नई को लगातार दूसरी बार हराया।

इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं दूसरी तरफ हार के बावजूद सीएसके की उम्मीद भी बरकरार है।

Quick Links