Hindi cricket news: मार्कस ट्रेस्कोथिक ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास 

Ankit
मार्कस ट्रेस्कोथिक
मार्कस ट्रेस्कोथिक

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह इस सीजन के बाद सितम्बर माह में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेंगे। 43 वर्षीय ट्रेस्कोथिक ने घरेलू क्रिकेट में अपना पर्दापण साल 1993 में समरसेट के लिए किया थी। उन्होंने अपने 27 साल लंबे क्रिकेट करियर में 391 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 26234 रन बनाए। इस बीच ट्रेस्कोथिक ने 127 अर्द्धशतक और 66 शतक अपने नाम किए।

समरसेट की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेस्कोथिक ने कहा, ‘‘ये 27 साल अविश्वसनीय रहे और मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। लेकिन हर चीज का अंत होता है। मैंने क्लब और अपने परिजनों के साथ भविष्य को लेकर चर्चा की और हमें लगता है कि यह घोषणा करने के लिये ये सबसे उपयुक्त समय है।’’

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने आगे बताया, "यह क्लब, सदस्य और समर्थक मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। ऐसी कई यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा और क्लब हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेगा। 27 साल एक लंबा समय है, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से जल्दी से चला गया है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऐसा कुछ करने का अवसर मिला। इस उल्लेखनीय यात्रा में, सभी समर्थकों का मैं बेहद आभारी हूं। "

यह भी पढ़ें : WI vs IND मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन, विकेट और छक्के- अपडेटेड आंकड़े

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण 8 जुलाई 2000 को किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला। ट्रेस्कोथिक ने 123 एकदिवसीय मैचों में 37.37 की औसत से 4335 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 12 शतक व 21 अर्द्धशतक अपने नाम दर्ज किए। इसके अलावा उनके नाम 76 टेस्ट में 5825 रन भी हैं। वह इंग्लैंड के नियमित सलामी बल्लेबाज थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता