Marcus Trescothick gives update Ben Stokes Bowling Day 5: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में दो झटके लग गए, जिससे इंग्लैंड की पकड़ और भी मजबूत होती नजर आ रही थी। हालांकि, फिर इंग्लिश गेंदबाज दो सत्र तक विकेट के लिए तरसते नजर आए। इसके बावजूद पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते नहीं नजर आए। ऐसे में वह पांचवें दिन गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अहम अपडेट दिया है।इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने भारत की पहली पारी के दौरान 24 ओवर की गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके। वहीं इसके बल्लेबाजी में भी 198 गेंदों का सामना किया और 141 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके घुटने में भी समस्या नजर आई। तीसरे दिन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट भी हुए थे लेकिन बाद में बल्लेबाजी के लिए आ गए। हालांकि, भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी होने के बावजूद स्टोक्स ने खुद गेंदबाजी नहीं की। परिणामस्वरूप, इंग्लैंड को सिर्फ दो ही विकेट मिले और टीम इंडिया ने दिन का खेल 174/2 के स्कोर के साथ समाप्त किया।बेन स्टोक्स की फिटनेस पर ट्रेस्कोथिक ने दिया अपडेटइंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने पांचवें दिन के बाद बेन स्टोक्स की फिटनेस पर अपडेट दिया और बताया कि पिछले दो टेस्ट मैचों में भारी कार्यभार के बाद उन्हें थोड़ी समस्या हो गई है। बीबीसी स्पोर्ट को ट्रेस्कोथिक ने बताया,"हम इंतजार कर रहे हैं, जाहिर है वह परेशानी में हैं। पिछले कुछ हफ्तों में और इस मैच में भी उनका वर्क लोड काफी ज्यादा रहा है और कल बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी ऐंठन हुई थी। मुझे लगता है कि हमें अभी भी उम्मीद है कि कल जब हम वापस मैदान पर आएंगे और ऐंठन कम होगी तो वह फिर से खेलने के लिए तैयार होंगे। लेकिन हम रात में इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। यह सुनिश्चित करना हमेशा जरूरी होता है, खासकर पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद। उम्मीद है कि आज रात मालिश से अच्छी तरह आराम मिलेगा और उम्मीद है कि कल वह मजबूत होकर मैदान पर उतरेंगे।"बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेन स्टोक्स अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लिश कप्तान ने सात पारियों में 129 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान 24.75 की औसत से 16 विकेट झटके हैं। ऐसे में इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि वह पांचवें दिन गेंदबाजी के लिए सक्षम हो जाएं, ताकि भारतीय बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट किया जा सके।