ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से टेस्ट टीम में उनका स्थान भी खतरे में है। कई जानकार जून में भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसी और ओपनर को खिलाने की भी मांग कर रहे हैं। हालाँकि, वॉर्नर को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का समर्थन मिला है और उनके मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज को WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर में जगह मिलनी चाहिए, साथ ही एशेज के शुरुआती दो मैचों में भी उन्हें मौका देना चाहिए।
डेविड वॉर्नर को भारत दौरे पर मौका मिला था लेकिन वहां उनका बल्ला खामोश ही रहा था। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाये थे। दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें चोट भी लग गई थी और वह सीरीज के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में ट्रैविस हेड ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की थी।
पिछले एक साल में वॉर्नर के बल्ले से एक दोहरा शतक जरूर आया लेकिन अन्य टेस्ट मुकाबलों में वह बेहद साधारण नजर आये। इसी वजह से टॉप ऑर्डर में बदलाव को लेकर चर्चा भी हो रही है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते फाइनल और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड की घोषणा हो जाएगी। इसी वजह से सभी की नजरें वॉर्नर पर टिकी हुई हैं।
भारत के खिलाफ फाइनल के लिए चुने जाने पर एशेज के शुरूआती मुकाबलों में भी मौका देना चाहिए - मार्क टेलर
मार्क टेलर का मानना है कि अगर वॉर्नर को WTC फाइनल के लिए चुना जाता है, तो फिर उन्हें एशेज के शुरूआती दो मुकाबलों में भी खिलाना चाहिए। AAP से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा,
मुझे ऐसा लगता है कि वे द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) के लिए डेविड के साथ रहेंगे। और अगर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में इसी तरह सोच रहा है, तो हां, उन्हें एशेज के लिए उनके साथ शुरुआत करनी होगी। उस्मान ख्वाजा और वॉर्नर का बल्लेबाजी का आगाज करना और फिर एक हफ्ते बाद एजबेस्टन में पहले टेस्ट के लिए बदलाव करना काफी मुश्किल होगा।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म में कारण उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार के संभावित विकल्पों में कैमरन बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ का नाम आगे चल रहा है।