अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को अहम सलाह मिली है। पूर्व कप्तान मार्क टेलर के मुताबिक स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी को हटा देना चाहिए। टेलर के मुताबिक ये दोनों ही एक जैसे खिलाड़ी हैं और इसी वजह से इन्हें एकसाथ क्रीज पर नहीं होना चाहिए।
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। पहले दो मैचों में मिली हार के बाद कंगारू टीम ने एक के बाद एक लगातार 5 मैच जीते और अब सेमीफाइनल से महज एक कदम दूर हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का काम अभी खत्म नहीं हुआ है, और उन्हें बाकी बचे दो मैचों को भी जीतना होगा। अब टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से है।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
मार्क टेलर के मुताबिक स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी एक ही तरह की क्रिकेट खेलती है। इसी वजह से उन्हें साथ में नहीं खिलाना चाहिए। वर्ल्ड वाइड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन खिलाड़ी एक ही तरह के हैं। ये दोनों जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो फिर एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट नहीं करते हैं, क्योंकि इनकी क्रिकेट एक ही तरह की है। जोश इंग्लिश को पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए और स्टीव स्मिथ को उसी पोजिशन पर खेलना चाहिए, जिस पर वो खेलते हैं।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक सभी 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा पिछले इंग्लैंड के खिलाफ भी स्मिथ ने 44 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी।