पाकिस्तान के खिलाफ 9 नवंबर से मुल्तान में होने वाले तीन मैचों की सीरीज (PAK vs ENG) के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है। टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है और पहले मुकाबले से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। वुड को ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के स्थान पर शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले टेस्ट मुकाबले में अपना डेब्यू किया था लेकिन चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
लियाम लिविंगस्टोन को रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते वक़्त चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी की थी और नाबाद 7 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह स्वदेश रवाना हो गए हैं।
मार्क वुड को हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हिप इंजरी हुई थी जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी खिलाने का जोखिम नहीं लिया गया था। उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में फिट हो जायेंगे लेकिन शायद इंग्लैंड ने उन्हें थोड़ा और आराम देने का फैसला किया था और पहले मुकाबले में शामिल नहीं किया था। हालाँकि, अब यह तेज गेंदबाज दूसरे मुकाबले में नजर आएगा और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी तेजी से परेशानी में डालने का प्रयास करेगा।
इंग्लैंड ने और कोई बदलाव नहीं किया है और इसका साफ तौर पर मतलब है कि दूसरे टेस्ट में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ओली पोप ही संभालेंगे नजर आएंगे। बेन फॉक्स को एक बार फिर बाहर ही बैठना पड़ेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, विल जैक्स, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।