Mark Wood Injured: जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में करो या मरो वाले मैच में अफगानिस्तान का सामना कर रही है। लाहौर के गदाफी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इसी बीच इंग्लैंड की टीम और फैंस को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, तेज गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने में चोट लगने की वजह से सिर्फ 4 ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए हैं।
बता दें कि वुड अपने चौथे ओवर के दौरान ही दर्द में नजर आए। ओवर की चौथी गेंद फेंकने के बाद उन्होंने फिजियो को मैदान पर आने का इशारा किया। फिजियो ने आने के बाद वुड को मैदान पर पीठ के बल लेटने को कहा और उन्होंने उनके बाएं घुटने की जांच की, जिस पर पहले से पट्टी बंधी हुई थी। फिजियो ने हल्का-फुल्का ट्रीटमेंट किया जिसके बाद वुड ने अपने ओवर की बाकी दोनों गेंदें फेंकी। ओवर के पूरा होने के बाद ही वुड मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह टॉम बैंटन मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतर गए।
इसके कुछ ही देर बाद, इंग्लैंड टीम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में पुष्टि की गई कि वुड के बाएं घुटने में संदिग्ध चोट है, हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई कि वह मैच में आगे खेलेंगे या नहीं।
बता दें कि वुड ने हाल ही में भारत के खिलाफ ही व्हाइट बॉल सीरीज से कई महीनों बाद मैदान पर वापसी की थी। वुड दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर के चलते एक्शन से दूर थे। 2019 में वुड ने अपने इसी घुटने की सर्जरी भी करवाई थी।
इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की चाहिए जीत
गौरतलब हो कि इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में अफगानिस्तान को शिकस्त देना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में भी अगर उसे हार नसीब होती है, तो इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। ग्रुप बी में अभी चारों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार हैं।
वहीं, ग्रुप ए की बात करें तो उसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर खत्म हो गया है। अब ये देखें वाली बात होगी कि ग्रुप बी से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं।