वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर मार्लोन सैमुएल्स ने पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न पर जवाबी हमला किया है, जिन्‍होंने ऑलराउंडर को बेन स्‍टोक्‍स और उनकी पत्‍नी पर टिप्‍पणी के लिए मदद लेने को कहा था। यह शब्‍दबाण इस सप्‍ताह की शुरूआत में मार्लोन सैमुएल्स पर स्‍टोक्‍स की टिप्‍पणी से शुरू हुआ था। शेन वॉर्न ने ट्वीट किया कि मार्लोन सैमुएल्स साधारण क्रिकेटर और साधारण आदमी हैं।कैरेबियाई खिलाड़ी ने भद्दी टिप्‍पणी करके चीजें और खराब कर दी। मार्लोन सैमुएल्स ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट के जरिये वॉर्न को जवाब दिया, 'हाहा, मुझे मदद की जरूरत है, यह उस पहले क्रिकेटर से आया, जिसने युवा दिखने के लिए चेहरे की सर्जरी कराई।'नहीं रुके मार्लोन सैमुएल्ससैमुएल्स यही नहीं रूके और डॉक्‍टर व वॉर्न के बीच खराब काल्‍पनिक बातचीत पोस्‍ट की। सैमुएल्स ने आगे लिखा, 'डॉक्‍अर, क्‍या मैं अपनी तोंद की चमड़ी का उपयोग कर सकता हूं। डॉक्‍टर- नहीं वॉर्नी दोस्‍त, हम जरूर चमड़ी का उपयोग तुम्‍हारे उस हिस्‍से से करेंगे शांत रहो।'इन सबकी शुरूआत तब हुई जब बेन स्‍टोक्‍स ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि वह अपने दुश्‍मनों को 14 दिन क्‍वारंटीन में नहीं रहने देना चाहते। क्‍वारंटीन प्रक्रिया को कठिन करार देते हुए स्‍टोक्‍स ने कहा था, 'आप प्‍लेन से उतरेंगे। अपना बैग लेंगे। बाहर जाएंगे और कहा जाएगा कि आपको कौन से होटल में नाजा है। इसमें कोई विकल्‍प नहीं है। यह भाग्‍य की बात है कि आपको अच्‍छा होटल मिलता है या नहीं। सरकार ने कुछ होटल को क्‍वारंटीन होटल के रूप में चुन रखा है।'I’ve just been sent what Samuels has posted re @benstokes38 & I. It’s a very sad situation as he obviously needs serious help-but has no friends at all & not even his ex teammates like him. Just because you were an ordinary cricketer-no need to be an ordinary person. Get help son— Shane Warne (@ShaneWarne) October 28, 2020इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मैंने कुछ इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पोस्‍ट की और कुछ इंग्लिश लड़कों ने मुझे मैसेज करके पूछा कैसा- लग रहा है? और मैं कह रहा था कि यह सबसे ज्‍यादा आनंद उठाने वाली चीज नहीं है। मैं ऐसा बर्ताव अपने सबसे बुरे दुश्‍मन के साथ भी नहीं चाहूंगा। मैंने अपने भाई को मैसेज करके यही चीज कही और मेरे भाई ने पूछा, 'क्‍या तुम ऐसा मार्लोन सैमुएल्स पर भी नहीं करोगे?' मैंने कहा- नहीं, यह उतना भी बुरा नहीं। इतना कठिन था वो।'स्‍टोक्‍स की इस टिप्‍पणी के बाद सैमुएल्स आगबबूला हो गए। सैमुएल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्‍टोक्‍स के लिए बहुत भद्दी चीजें लिखी। 39 साल के सैमुएल्स ने स्‍टोक्‍स के रंग और उनकी पत्‍नी के बारे में भी बहुत बुरी बातें कहीं। View this post on Instagram #sextillion7thpower A post shared by Marlon Samuels (@mnsamuels) on Oct 29, 2020 at 6:36pm PDT