SA vs AUS : प्लेइंग XI में ना होने पर भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एश्टन एगर के साथ मिलकर बनाया कीर्तिमान

Photo Courtesy: Twiter/Cricket Australia
Photo Courtesy: Twiter/Cricket Australia

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्होंने सबसे पहले टी20 सीरीज जीती और अब वनडे सीरीज का पहला मैच भी जीत चुके हैं। इन दोनों टीमों के बीच 7 सितंबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) और एश्टन एगर (Ashton Agar) ने 8वें विकेट के लिए एक शानदार शतकीय साझेदारी करते ना सिर्फ एक नया रिकॉर्ड बनाया, बल्कि अपनी टीम को हार की कगार से एक बेहतरीन जीत दिलाई।

कैमरून ग्रीन की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत 12वें खिलाड़ी के रूप में खेलने आए मार्नश लैबुशेन (80*) और एश्टन एगर (48*) के बीच में 112 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 223 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। लैबुशेन और एगर की ये साझेदारी वनडे फॉर्मेट में 8वें विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। आइए हम आपको बताते हैं कि 8वें विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी किन खिलाड़ियों के बीच में हुई।

वनडे फॉर्मेट में 8वें विकेट के लिए हुईं सबसे बड़ी साझेदारियां

इस लिस्ट में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के एंड्रयू हॉल और जस्टिन कैंप का नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2006 में एक मुकाबले के दौरान 8वें विकेट के लिए अटूट 138 रन जोड़े थे।

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पॉल रोनाल्ड रैफेल और शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रनों की साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर जिम्बॉब्वे के इयान बूटचार्ट और डेविड हॉगटन हैं, जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1987 में 8वें विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की थी।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी ज़िम्बाब्वे के गैरी ब्रंट और एल्टन चिगंबुरा हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में 115 रन जोड़े थे। पांचवें नंबर पर नामीबिया के जान फ्राइलिन्क और डेविड वीजे हैं, जिन्होंने 2022 में यूएई के खिलाफ 115 रनों की साझेदारी की।

इन पांच जोड़ियों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन और एश्टन एगर का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 अगस्त को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 112 रनों की अटूट साझेदारी की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now